विधायक सिद्धि कुमारी के जन्मदिन पर पत्रकार ने लिखी यह पोस्ट, खूब हो रही है चर्चा

विधायक सिद्धि कुमारी के जन्मदिन पर पत्रकार ने लिखी यह पोस्ट, खूब हो रही है चर्चा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी का आज जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। दिनभर सोशल मीडिया पर सिद्धि कुमारी को शुभकामनाएं दी जा रही है। इस बीच फस्र्ट इंडिया के ब्यूरो चीफ लक्ष्मण राघव ने अपनी फेसबुक पेज पर सिद्धि कुमारी के जन्मदिन पर पोस्ट लिखी है। सोशल मीडिया में लिखी यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है और चर्चा भी बटोर रही है।

फेसबुक पोस्ट में लिखी ये बात
सिद्धि कुमारी जी , इस बार काम करना ही नहीं होगा बल्कि काम करते दिखना भी जरूरी होगा
विधायक सिद्धि कुमारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं…
लेकिन इस बार केवल भाग नहीं लेने से भाग्य नहीं बनने वाला। सिद्धि कुमारी की लगातार तीसरी जीत के दो बड़े कारण है । एक वे विवादों से दूर रहती और दूसरा वे महाराजा गंगा सिंह की वंशज है। लेकिन अगला चुनाव उनके लिए एक मुश्किल चुनौती की तरह होगा। जनता से संवाद जितना जरूरी है उतना जरूरी हो गया है अपनी ही पार्टी के नेताओं से संवाद जिससे वे बचती रही थी। बैठकों में नदारदगी अब चलने वाली नहीं। इलीट घेरे से बाहर आना ही होगा। हालांकि तबादलों और थाना कचहरी की राजनीति से दूरी ,साथ ही तुलनात्मक रूप से किसी को परेशान नहीं करने वाली जनप्रतिनिधि की छवि
उनकी ताकत भी है । सार्वजनिक छवि उनकी सीधी साधी और भोली नेता के तौर पर बनी हुई है लेकिन वे बेहद होशियार और अपना काम निकलवाने में माहिर है। पिछले दिनों जयपुर में हुई अशोक गहलोत से निजी मुलाकात की लोकल मीडिया को भनक तक नहीं लगने दी । वे जानती है कब क्या करना है ! लेकिन इस बार काम करना ही नहीं होगा बल्कि काम करते दिखना भी जरूरी होगा । वजह भी है ,के एल झंवर ने जीत के अंतर को 7 हजार पर ला दिया है और कम से कम अभी राजे की सरपरस्ती के कोई मायने नहीं है …..लक्ष्मण राघव

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |