
बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष की फेसबुक पर ये पोस्ट हो रही है वायरल, बनी चर्चा का विषय





बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष की फेसबुक पर ये पोस्ट हो रही है वायरल, बनी चर्चा का विषय
बीकानेर। बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ की एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें अपनी ही पार्टी की खिलाफत करती नजर आ रही है। छाजेड़ की फेसबुक पर शहर चलो अभियान की आम सूचना के साथ लिखा है शहर को नरकीय हालात की तरफ धकेल कर अब निगम प्रशासन कैसे जनता के बीच जाने की हिम्मत जुटा पाएगा? इससे साफ जाहिर है छाजेड़ ने अपनी ही पार्टी लाइन से ऊपर जाकर ये पोस्ट की है। जैसे ही पोस्ट वायरल हुई उसके तुरंत बाद छाजेड़ ने कहा कि किसी अज्ञात जने ने मेरी फेसबुक आईडी हैक कर ऐसी पोस्ट की है। इसके लिए कानूनी कार्यवाही की जायेगी। लेकिन इस तरफ छाजेड़ ने पहली बार पार्टी की खिलाफत नहीं कि है पहले भी एक बैठक में उन्होंने पार्टी के नेताओं की शिकायत सीएम तक कर चुकी है। एक तरफ जहां सरकार जनता के लिए शहर चलो अभियान शुरु करनी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ शहर अध्यक्ष की इस तरह की पोस्ट से पार्टी के अंदर फुट नजर आ रही है। इससे लगता है अध्यक्ष की बात विधायक व मंत्री नहीं मान रहे है।


