एएसआई के भरोसे जिले का यह थाना,कैसे सुचारू होगी कानून व्यवस्था

एएसआई के भरोसे जिले का यह थाना,कैसे सुचारू होगी कानून व्यवस्था

खुलासा न्यूज,नापासर। एक ओर जिले के पुलिस कप्तान कानून व्यवस्था को सुचारू करने का दावा कर रहे है और जिले भर में अपराधों पर अकुंश लगाने के लिये थानाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी से काम करने की हिदायत दे रहे है। वहीं दूसरी ओर जिले का एक अहम थाना एएसआई के भरोसे चल रहा है। यहां पिछले एक महिने से थानाधिकारी पद रिक्त चल रहा है। ऐसे में दस अक्टुबर को इस थाना क्षेत्र में होने वाले चुनावों में थाना टीम को खासी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। उसका एक बड़ा कारण इस थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन संवेदनशील बूथ होना बताया जा रहा है। आपको बता दे कि कस्बे सहित आसपास के गाँवो में कानून व्यवस्था के लिए बने नापासर थाने में थानाधिकारी का पद एक माह से ज्यादा समय से रिक्त चल रहा है। यहां पदस्थापित एसआई संदीप पूनिया को किसानों के आन्दोलन से संबंधित मामले में थाने से हटाकर एसपी ऑफिस लगाया गया था। जहां से 12 सितम्बर को नयाशहर थाने में पदस्थापित कर दिया गया। जिसके बाद से यहां पर एसआई का पद रिक्त चल रहा है। पद की रिक्तता के कारण लंबित प्रकरणों व सुचारू कानून व्यवस्था में परेशानी आ रही है। वहीं सरपंच चुनाव नजदीक है। जिसकी नामांकन प्रक्रिया 30 सितम्बर से शुरू होने जा रही है। इसे देखते हुए कानून व्यवस्था के सफल संचालन के व क्षेत्र में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए उप निरीक्षक स्तर के थानाधिकारी की नियुक्ति भी आवश्यक मानी जा रही है। जानकारी मिली है कि इस थाने क्षेत्र में कई ऐसे बूथ है तो अति व संवेदनशील आते है। जहां पूर्व में चुनावों के दौरान वारदातें होती रही है। इसको देखते हुए एएसआई के भरोसे थाने का संचालन कही पुलिस प्रशासन को भारी न पड़ जाएं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |