साढ़े तीन साल आईसीसी बैन झेला, दो बार लिया संन्यास, अब इस खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

साढ़े तीन साल आईसीसी बैन झेला, दो बार लिया संन्यास, अब इस खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

साढ़े तीन साल आईसीसी बैन झेला, दो बार लिया संन्यास, अब इस खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच 7 से 11 अगस्त तक बुलवायो में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए जिम्बाब्वे ने अपने स्क्वाड में पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर को शामिल किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस क्रिकेटर की वापसी आईसीसी की एंटी करप्शन और एंटी डोपिंग की साढ़े तीन साल की सजा भुगतने के बाद हुई है। यह बता दें कि 39 वर्षीय टेलर को 2019 में एक भारतीय व्यवसायी से 15,000 डॉलर लेने की बात स्वीकार करने के बाद 2022 में प्रतिबंधित कर दिया गया था। उन्होंने भारत में रहते हुए कोकीन लेने की बात स्वीकार की थी और दावा किया था कि बाद में इसका इस्तेमाल उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में ब्लैकमेल करने के लिए किया गया।

दो बार लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
वैसे तो ब्रैंडन टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार संन्यास लिया था। उन्होंने पहली बार संन्यास आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2015 के बाद लिया था। इसके बाद 2021 में उन्होंने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन बाद में उन पर आईसीसी के भ्रष्टाचार-रोधी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 3.5 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। ब्रैंडन टेलर ने सितंबर 2021 में अचानक सेवानिवृत्त होने के बाद से कोई प्रतिनिधि क्रिकेट नहीं खेला है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |