Gold Silver

शहर में इस जगह लगता है सबसे ज्यादा जाम, आखिर कम मिलेगी निजात

बीकानेर। शहर में बढ़ते यातायात को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोक रखी है लेकिन यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई शहर में हरदस मिनट में जगह जगह जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसमें सबसे ज्यादा जाम पुराना पोस्ट ऑफिस के पास लगता है जहां पहले हल्केवाहन जाते है लेकिन अब बसें तक वहीं से जाती है जिससे दिनभर जाम की स्थित बनी रहती है इसी तरह गोगागेट में अवैध बस स्टैण्ड ने अपना रुप ले लिया जिससे वहां भी हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है जबकि संभागीय आयुक्त का सख्त निर्देश था कि कोई भी बस गोगागेट होकर नहीं जायेगी लेकिन उनके आदेशों का कोई असर नहीं हुआ है। ऐसे ही बड़ा बाजार से लेकर घुमचक्कर आदि इलाकों में जमकर जाम लगता है। लेकिन यातायात पुलिस को एक भी कर्मचारी इन इलाके में नहीं है जिससे आमजन बहुत परेशान है लाख कोशिश के बाद शहर का यातायात व्यवस्था कंट्रोल में नहीं आ रही है। आखिर में कब सुधारेगी व्यवस्था।

Join Whatsapp 26