इस शख्स ने शुरू की देश की पहली एयर टैक्सी सेवा, इन शहरों से भर सकेंगे उड़ान

इस शख्स ने शुरू की देश की पहली एयर टैक्सी सेवा, इन शहरों से भर सकेंगे उड़ान

बेरी/झज्जर (हरियाणा). मकर संक्रांति पर देश की पहली एयर टैक्सी हिसार से चंडीगढ़ के लिए शुरू की गई है। गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इसका शुभारंभ किया। इसकी शुरुआत हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी के गांव बिसाहन के लाडले वरुण सुहाग ने की है। इस एयर टैक्सी की शुरुआत हिसार एयरपोर्ट से हुई है। यहां से लोग देहरादून, चंडीगढ़ और धर्मशाला तक कम किराये और कम समय में आ-जा सकेंगे। बिसाहन गांव के वरुण के एयर टैक्सी शुरू करने पर उनके गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। वरुण के पापा बताते हैं कि बेटे का सपना साकार हो गया है जिससे उन्हें ही नहीं, पूरे देश को गर्व है। उनका कहना है कि वरुण ने उनसे कहा था कि पापा मैं अपने पैसे से कुछ करके दिखाता हूं, अगर परिवार से कुछ जरूरत पड़ी तो बताऊंगा।

 

फिलहाल उनका परिवार गुरुग्राम में रहता है। वरुण के पिता कर्नल रामपाल सुहाग ने 1972 में एनडीए से कमीशन प्राप्त किया था और वे 1998 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। वरुण सुहाग के पिता ने बताया कि वरुण का जन्म मिलिट्री अस्पताल फिरोजपुर में 23 जनवरी 1984 को हुआ था। वरुण की एक छोटी बहन शिवानी है, जोकि इंटरनेशनल डिजाइनर है। शिवानी को 2011 में अवॉर्ड मिला था। वरुण व शिवानी ने दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। उसके बाद वरुण ने गुरुग्राम में इंजीनियर मेकैनिकल की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने बताया कि शुरू से दोनों बच्चे टॉपर रहे हैं। आज मुझे बहुत खुशी है कि मेरे लड़के ने हिसार से एयर टैक्सी की शुरुआत की है।

पायलट की ट्रेनिंग अमेरिका से ली

वरुण सुहाग के पिता रामपाल सुहाग ने बताया कि उनके बेटे ने पायलट की ट्रेनिंग अमेरिका के फ्लोरिडा में ली। वर्ष 2007 से 2010 तक उसने किंगफिशर में पायलट की नौकरी की। आज उसने जो सपना देखा था, उसे साकार कर उनका मान बढ़ाया है। बेटे की इस उपलब्धि पर उनका परिवार ही नहीं, पूरे प्रदेश के लोग खुश हैं।

एयर टैक्सी कंपनी ने फिलहाल चार सीटर हवाई जहाज मंगाए हैं। यात्रियों को हिसार से चंडीगढ़ जाने के लिए 1755 रुपये किराया देना होगा। उड़ान स्कीम के तहत 1755 रुपये किराया केंद्र सरकार और इतना ही राज्य सरकार वहन करेगी। शुरुआती चरण में हिसार से चंडीगढ़ के बीच हर रोज आवागमन की एक उड़ान निर्धारित समय पर होगी।

धर्मशाला और देहरादून के लिए शुरू होंगी उड़ान
हिसार से चंडीगढ़ : 14 जनवरी 2021 को शुरू हो चुकी।
हिसार से देहरादून : 18 जनवरी 2021 को शुरू होगी।
हिसार से धर्मशाला : 23 जनवरी 2021 को शुरू होगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |