
राजस्थान में यह दल भी लड़ेगा पंचायत और निकाय चुनाव, प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में लिया फैसला





खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) पंचायत और निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देती हुई नजर आएगी। शुक्रवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने यह फैसला किया। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि राजस्थान की जनता हर 5 साल में रोटी बदलती है। यहां दोनों तरफ से रोटियां सेकी जा रही हैं। लेकिन दोनों ही तरफ से घी नहीं लग रहा है। आम जनता को चुपड़ी हुई रोटियां नहीं मिल रही है। यहां की जनता जल्दी विश्वास भी करती है। जल्दी नाराजगी भी जाहिर कर देती है। यहां के लोग तुरंत फायर कर देते है।
आरएलडी राजस्थान में लड़ेगी स्थानीय चुनाव
जयंत चौधरी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता राजस्थान में संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करना है। हम प्रदेश के युवाओं को जोड़कर हर गांव और कस्बे में जनसुनवाई के केंद्र खोलने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। प्रदेश की जनता अब दो दलों के विकल्प से आगे बढऩा चाहती है। अगर हमारे कार्यकर्ता ईमानदारी से मेहनत करें तो आरएलडी एक सशक्त तीसरा विकल्प बन सकता है।राजस्थान में योजनाएं बेहतरीन होते हुए भी वंचितों तक नहीं पहुंच पातीं। ऐसे में आरएलडी उन तक पहुंचकर उनके हक की लड़ाई लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय लोकदल की संभावनाएं हमेशा से अच्छी रही है। हम पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर नहीं बल्कि, राजस्थान में अपने राजनीतिक संगठन का विस्तार करना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि राजस्थान में हमारे कार्यकर्ताओं की सुनवाई हो। इसलिए राजस्थान के स्थानीय चुनाव में हमारी पार्टी के जो कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं। उन्हें पार्टी चुनाव लडऩे में पूरा सपोर्ट करेगी।

