
प्रदेश में इस पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित किये





खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में विधानसभा चुनावी जंग छिड़ चुकी है। जहां आज कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की। वहीं प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए है। प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने उम्मीदवरों का ऐलान किया है। आप ने गंगानगर से डॉ. हरीश रहेजा, रायसिंहनगर से दानाराम मेघवाल, भादरा से महंत रूपनाथ, पिलानी से राजेन्द्र मावार, नवलगढ़ से विजेन्द्र डोटासरा, खंडेला से राजेश वर्मा, नीम का थाना से महेन्द्र मांडिया, श्रीमाधोपुर से अशोक शर्मा, आमेर से पीएस तोमर, विद्याद्यर नगर से संजय बियानी, बगरू से ऋतु, मुंडावर से अनिता चौधरी, थानागजी से कैलाश मीणा, वैर से चरणदास जाटव, बयाना से मुकेश, निवाई से महेश कुमार, डोयउनियारा से डॉ. राजेद्र सिंह मीणा, गोगुंदा से हेमाराम मील, उदयपुर से मनोज लबाना, डूंगरपुर से देवेन्द्र कटारा,असपुर से मुकेश कुमार, चौरासी से शंकरलाल, कुशीगढ़ से विजय सिंह को टिकट है।


