
इस पार्टी ने घोषित किये अपने 26 उम्मीदवार, जानें किसे कहां से मिला टिकट
















खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में चुनावी रंगत अपने परवान पर है। ऐसे में पार्टियां तेजी के साथ अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर रही है। क्योंकि 6 नवम्बर तक ही नामांकन किया जा सकता है। ऐसे में आज आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। जिनमें 26 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। जिनमें सांगरिया से संदीप सारण,हनुमानगढ़ से सचिन कौशिक,चुरू से संजय खान,झुझूूनूं से रशीद खान,दांतारामगढ़ से बुधराम जाट,सांगानेर से अमित दाधिच,किशनगढ़ बास से अधिवक्ता चरण ङ्क्षसह यादव,बारी से अमर ङ्क्षसह,सपोटरा से प्रेम सिंह मीीणा,गंगापुर से घनश्याम बैरवा,अजमेर उतर से रमेश कुमार,अजमेर दक्षिण से रवि बलोटिया,सोजत से डॉ. ओम प्रकाश गहलोत,बाड़मेर से भगवान ङ्क्षसह,खैरवाड़ा से गौतम लाल परमार,उदयपुर ग्रामीण से हिरालाल परागी,धारियावाद से कोलूराम मीणा,सांगवाड़ा से शिवलाल,घाटोल से नारायण लाल,ग्राही से पारस परागी,बागौन से अधिवक्ता रामेश राघव,निम्बाहेड़ा से सकीर खान,भीम से मनोहर सिंह,राजसमंद से डॉ. घनश्याम,भीलवाड़ा से अशोक मूंधड़ा और डाग से अनिल कुमार को उम्मीदवार बनाया है।


