बीकानेर के इस अधिकारी ने अपने ऑफिस की मंजिल से कूदकर की आत्महत्या - Khulasa Online बीकानेर के इस अधिकारी ने अपने ऑफिस की मंजिल से कूदकर की आत्महत्या - Khulasa Online

बीकानेर के इस अधिकारी ने अपने ऑफिस की मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

बीकानेर। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के संयुक्त निदेशक (जॉइन डायरेक्टर) जवरीमल बिश्नोई ने अपने ऑफिस की चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना राजकोट (गुजरात) की है। जवरीमल बीकानेर के रहने वाले थे। एक्सपोर्टर से 5 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। फिलहाल CBI का इस मामले में किसी तरह का बयान नहीं आया है।
शनिवार सुबह जवरीमल के ऑफिस और घर की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान जवरीमल CBI टीम के साथ थे। ऑफिस की जांच के दौरान जवरीमल चौथी मंजिल स्थित अपने चैंबर की खिड़की से कूद गए। गंभीर रूप से घायल जॉइन डायरेक्टर को फौरन राजकोट के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जवरीमल मूलरूप से बीकानेर के खाजूवाला के रहने वाले थे। घटना की सूचना पाकर परिवार वाले भी हॉस्पिटल पहुंच गए थे।
क्या है मामला
बिश्नोई विदेश व्यापार के मामलों को देखते थे। इसी दौरान उन पर आरोप लगा कि एक निर्यातक (एक्सपोर्टर) से पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। एक्सपोर्टर का खाद्य पदार्थ का बिजनेस है। निर्यातक रिश्वत देने पहुंचा तो सीबीआई ने बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों की मानें तो एक्सपोर्टर ने डीजीएफटी को छह फाइलें सौंपी थीं, जिस पर नौ लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।
भाई ने लगाए गंभीर आरोप
जवरीमल के भाई संजय गिला राजकोट पहुंच गए। वहां उन्होंने सिविल हॉस्पिटल के बाहर धरना शुरू कर दिया है। गिला के साथ बिश्नोई समाज और मारवाड़ी समाज के लोग भी विरोध करने पहुंचे हैं। गिला ने मामले की जांच के बाद ही पोस्टमॉर्टम करने की मांग रखी है। गिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि वास्तविकता बताने के लिए कोई सीबीआई अधिकारी मौके पर नहीं आया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26