यह खबर बेहद दुखद : बीकानेर वासी वीडियो बनाते रहे, लहूलुहान रोहित को जोधपुर का पूर्व सरपंच गाड़ी में डालकर लेकर पहुंचा अस्पताल

यह खबर बेहद दुखद : बीकानेर वासी वीडियो बनाते रहे, लहूलुहान रोहित को जोधपुर का पूर्व सरपंच गाड़ी में डालकर लेकर पहुंचा अस्पताल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। यह खबर हमारे बीकानेर के लिए बेहद दुखद है। ना जाने हमारे शहरवासियों की संवेदनाएं कहां खो गई। हादसे के बाद खून से लहूलुहान मासूम रोहित को कोई उठाने के लिए तैयार नहीं था, तब जोधपुर का पूर्व सरपंच लहूलुहान मासूम को अपनी गाड़ी में डालकर अस्पताल ले जाने लगा। अमानवीयता की हद ये थी कि कोई भी व्यक्ति जोधपुर के पूर्व सरपंच के साथ गाड़ी में बैठने के लिए भी तैयार नहीं था। जैसे- तैसे पूर्व सरपंच किसानाराम म्म्यूजियम चौराहे पहुंचा और यहां पर पुलिस वालों से पीबीएम का रास्ता पूछा और ट्रोमा सेंटर पहुंचा। ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर्स ने लहूलूहान रोहित को मृत घोषित कर दिया। मृतक रोहित धोबीधोरा के पीछे एक गली में रहता था। रोहित के पिता विकास शर्मा एचडीएफसी बैंक में काम करते हैं।

 

स्कूटी स्लिप होने से हुआ हादसा
बीकानेर बॉयज स्कूल से करीब सौ मीटर दूरी पर चौराहा क्रॉस करते वक्त रोहित की स्कूटी स्लिप हो गई। स्लिप होने की वजह से रोहित का साथी सड़क के एक किनारे पर गिरा और खुद रोहित डिवाइडर की तरफ। पीछे से आ रही एक बस की इस टक्कर से रोहित लहूलुहान हो गया ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |