
बीएड कर रहे विद्यार्थियों के लिये ये खबर है महत्वपूर्ण





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीएड,डीएलईडी,बीएससी बीएड और बीए बीड प्रथम व द्वितीय वर्ष कर रहे विद्यार्थियों को इंटर्नशिप को लेकर विद्यालय प्रधानों को नये दिशा निर्देश जारी किये गये है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अति राज्य परियोजना परिषद एम आर बागडिया ने आदेश जारी कर इंटर्नशिप के लिये राजकीय स्कूलों में कार्यग्रहण कर चुके विद्यार्थियों की इंटर्नशिप को पूरा मानते हुए उन्हें प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इंटर्नशिप के लिये आवंटित प्रक्रिया अन्तर्गत जिन प्रशिक्षणार्थीयों ने राजकीय विद्यालयों में कार्यग्रहण कर लिया था,उनकी इंटर्नशिप को पूर्ण मानते हुए इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाकर विद्यालयों से कार्यमुक्त कर तत्काल शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालयों-संस्थाओं में भिजवाया जावें। साथ ही इंटर्नशिप के लिये उपर्युक्त आवंटन प्रक्रिया अन्तर्गत जो प्रशिक्षणार्थी कार्यग्रहण हेतू अब आवंटित विद्यालय में उपस्थित होते है,उनको विद्यालय में शाला दर्पण पोर्टल के निर्धारित मॉडयूल के माध्यम से ऑनलाईन कार्यग्रहण कराते हुए प्रशिक्षाणार्थियों को विद्यालयों से कार्यमुक्त कर शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालयों में भिजवा दें।


