Gold Silver

पीबीएम अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को लेकर यह खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सरकार एक बार फिर पीबीएम अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के रूप में किसी डॉक्टर को कार्यवाहक के रूप में नियुक्त कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक के लिए डॉक्टर्स के जयपुर में इंटरव्यू हुए थे, लेकिन सरकार इन इंटरव्यू पर अभी कोई फैसला नहीं करेगी। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि सरकार एक बार फिर बड़े पदों पर किसी डॉक्टर को कार्यवाहक के रूप में लगाएगी। सूत्रों ने बताया बीकानेर सीएमएचओ की बदली हो सकती है, जिसमें पूर्व कार्यवाहक डॉ. को इस पद पर लगाये जाने की प्रबल संभावना है। बता दें कि पीबीएम अधीक्षक के रूप में फिलहाल डॉ. पी.के.सैनी कार्यवाहक के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के रूप में सरकार ने डॉ. गुंजन सोनी को लगाया था।

Join Whatsapp 26