बीकानेर में कल से बाजार खोलने को लेकर आई ये खबर

बीकानेर में कल से बाजार खोलने को लेकर आई ये खबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक बार फिर बाजार खोलने के नये दिशा निर्देश मंगलवार से लागू होंगे। जिसके तहत पूर्व की भांति ए और बी श्रेणी के तय मापदंडों के अनुरूप व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोल सकेंगे। इसके लिये थाना क्षेत्र के थानाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है। जानकारी के अनुसार 31 जुलाई से पूर्व की गई व्यवस्था यथावत रहेगी। आपको बता दे कि कोरोना संक्रमण के चलते जिला कलक्टर की ओर से बाजारों को खोलने की नई व्यवस्था की गई थी। जिसमें 31 जुलाई से 3 अगस्त तक सभी दुकानों को खोलने के निर्देश थे। जिसकी मियाद 3 अगस्त को खत्म हो गई। अब मंगलवार से पुन: पूर्व की भांति बाजार खोले जाएंगे। हालांकि समय अवधि को लेकर अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि आठ बजे तक का समय निर्धारित हो सकता है।

Join Whatsapp 26