Gold Silver

कोविशील्ड वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिये आई ये खबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिये अब चिकित्सा महकमे ने कमर कस ली है। जिसके चलते वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के लिये शहरी और ग्रामीण अंचलों में मंगलवार को हजारों की तादात में टीकाकरण किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता के अनुसार बीकानेर शहर की अधिकांश शहरी डिस्पेंसरियों में कोविशील्उ की दूसरी डोज पर फोकस रहेगा। वहीं कुछ डिस्पेंसरियों में प्रथम डोज से वंचित रहने वालों के लिए भी सेशन रखा जाएगा। जिसके तहत करीब 28000 डोज लगाई जाएगी। बीकानेर शहर के लिए प्रत्येक शिविर में केवल ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही वैक्सिनेशन होगा। इस लिए आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट ऑपन होगा। जिनको कोविशीलड की डोज लिए हुए 84 दिन या अधिक हो चुके हैं वो आज रात दूसरी डोज के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक कर लें। डॉ. गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम और द्वितीय डोज के लिए ऑनलाइन स्लॉट ना होकर ऑफलाइन (ऑन-द-सपोट) ही बुकिंग की जाएगी।

Join Whatsapp 26