
कोविड संक्रमित राज्यकर्मियों के लिये आई ये खबर





खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम से संबंधित ड्यूटी पर कार्य करते हुए कोविड-19 संक्रमित हुए कार्मिकों को राहत देते हुए विशेष अवकाश देने के आदेश जारी किये है। शासन सचिव वित्त डॉ पृथ्वी की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि हेल्ड केयर वकर्स एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कार्य करते हुए संक्रमित हुए कर्मचारियों को उनकी चिकित्सकीय उपचार अवधि के लिये 30 दिन का अवकाश दिया जाएगा। इसके लिये ऐसे कार्मिक को चिकित्सा प्रभारी द्वारा चिकित्सा प्रमाण पत्र लेना होगा तभी विशेष अवकाश का लाभ ले सकेंगे। 30 दिवस से अधिक के अवकाश की अवधि आवश्यक होने पर कर्मचारी नियमानुसार देय बकाया अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



