
स्कूल-कॉलेज में प्रवेश की तारीखो को लेकर आयी ये खबर






खुलासा न्यूज़ ,बीकानेर। राज्य के सरकारी व गैर सरकारी स्कूल्स में नया सेशन शुरू होने के बाद अब शिक्षा विभाग ने प्रवेश को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। इस बार पहली से आठवीं तक के स्टूडेंट्स का प्रवेश पूरे साल होंगे। कभी भी कोई भी स्टूडेंट किसी भी स्कूल में प्रवेश ले सकता है। वहीं नौंवी से बारहवीं के स्टूडेंट्स को 31 जुलाई तक संबंधित स्कूल में प्रवेश लेना होगा।
दरअसल, कोरोना काल के चलते हुए बड़ी संख्या में गार्जन्स इधर से उधर हो रहे हैं। किसी को अपना शहर छोड़कर दूसरे शहर में जाना पड़ रहा है तो कई राजस्थानी अन्य राज्यों में नौकरी छोड़कर वापस अपने गांव व शहर में आ रहे हैं। ऐसे स्टूडेंट्स को लास्ट डेट के कारण परेशानी हो रही थी। ऐसे में अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने पहली से आठवीं तक के प्रवेश साल भर करने के आदेश दिए हैं। आमतौर पर पांचवीं व आठवीं बोर्ड क्लासेज होती है लेकिन इस बार क्या होगा तय नहीं है। ऐसे में आठवीं व पांचवीं क्लास में प्रवेश की लास्ट डेट बाद में तय हो सकती है।
ड्राप आउट स्टूडेंट्स को जोड़ने की कवायद भी हो रही है। राज्य में बड़ी संख्या में बच्चों ने कोरोना काल में स्कूल छोड़ दिए हैं। अन्य राज्यों में रहने वाले जो गार्जन अपने गांव शहर में आ गए हैं तो उन्हें भी अब नए स्कूल की तलाश है। फीस बचाने के चक्कर में कई गार्जन्स ने बच्चों को स्कूल में प्रवेश ही नहीं करवाया। ऐसे ड्राप आउट बच्चों को फिर से जोड़ने का प्रयास हो रहा है।


