
फूड लाइसेंस बनवाने को लेकर आई ये खबर





खुलासा न्यूज,बीकानेर। फूड लाईसेंस स्थानीय स्तर पर बनवाने को लेकर लंबी लड़ाई लड़ रहे बीकानेर के व्यापारियों को आखिरकार सफलता हाथ लगी है। अब फूड लाईसेंस बनवाने के लिये दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। बीकानेर में ही यह लाईसेंस नई प्रक्रिया के तहत बनावाएं जा सकेंगे। इसके लिये सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पापड़ भुजिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इसके लिये सभी व्यापारियों का प्रयास सार्थक साबित हुआ। अब एक नई कैटेगरी बना करके लोकल में ही लाइसेंस बनाएं जा सकेंगे। अग्रवाल ने इसके लिये सभी राजनेताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |