परिवहन विभाग के ये लापरवाही आमजन पर पड़ रही भारी

परिवहन विभाग के ये लापरवाही आमजन पर पड़ रही भारी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिला परिवहन कार्यालय में जब से डाक सेवा बन्द हुई तब से लोगो को तैयारशुदा ड्राईविंग लाईसेंस लेने के लिए डीटीओ कार्यालय में कभी स्मार्टकार्ड खत्म होने तो कभी प्रिन्टर खराब होने तो कभी केएमएस कार्ड की मियाद खत्म होने की बहानेबाजी के कारण भटकने के लिए मजबूर होना पड़ता हैं। दीपावली के अवकाश से पूर्व आवेदन किए हुए अपने ड्राईविंग लाइसेंस लेने के लिए ग्रामीण अंचल के दूर-दराज क्षैत्रों से चलकर महिलाएं, बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन लोग सुबह से शाम तक विभाग के चक्कर लगा रहे हैं।लेकिन उन्हें तेयार स्मार्टकार्ड युक्त लाइसेंस को ऑन लाइन प्रिंटिंग समस्या के कारण ड्राईविंग लाइसेंस पेंडिंग होने का कहकर पिछले पंद्रह-बीस दिन से टरकाया जा हैं। जबकि ड्राईविंग लाईसेंस बनने का मैसेज उनके मोबाईल पर आवेदन से अगले दिन ही पहुँच जाता हैं। ज्ञात हो कि सभी ड्राईविंग लाईसेंस एक दिसम्बर 2020 से परिवहन मंन्त्री की अनुसंशा पर परिवहन सचिव के आदेश पर विभाग से ही देने शरू किये थे।जिसमे ड्राईविंग लाइसेंस डाक से भेजने की वैकल्पिक व्यवस्था भी थी। लेकिन विभाग ने वह व्यवस्था पूरी तरह से ही बन्द कर दी। अब लोगो को खासकर ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे है।उधर यातायात पुलिस हर मोड़-चौराहे पर वाहनों के कागजात व लाइसेंस नही होने पर चालान बना रही हैं। एवं बाहरी राज्यों में कारोबार करने वाले लाईसेंस धारकों को बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन चलाने नही दिया जाता जिससे वाहन चालकों को मानसिक,आर्थिक और शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।इस संदर्भ में सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि लोगो को पिछले बीस दिन से लोगो को ड्राईविंग लाइसेंस नही मिल रहे और मुख्य अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं, जब स्मार्टकार्ड छापने वालेसिस्टम में खराबी है अथवा कार्ड समाप्त हैं तो सम्बंधित ठेका कंपनी को समय पर ड्राईविंग लाईसेंस देने के लिए पाबन्ध करे। लेकिन इनको जनहित से कोई सरोकार नही हैं।पहले लॉक डाउन में ड्राईविंग लाइसेंस का काम ठप्प! अब दीपावली के अवकाश के बाद जब ऑफिस खुला हैं,तो लोगो को तैयारशुदा ड्राईविंग लाइसेंस नही हीमिल पा रहे हैं।इस समस्या के स्थाई समाधान के लिये मुख्य परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर समय पर दस्तावेज दिलवाने के लिए लिखा गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |