प्रशासन की यह लापरवाही कहीं बीकानेर को नहीं डाल दे खतरे में

प्रशासन की यह लापरवाही कहीं बीकानेर को नहीं डाल दे खतरे में

नापासर सहित नोखा,श्री डूंगरगढ़,दुलचासर गाँवों में गुजरात से पहुँच रहे है हजारो प्रवासी
मुचलके पर भेजा जा रहा है घर पर होम आइसोलेशन में
खुलासा न्यूज, नापासर। कस्बे में पिछले दो दिनों में गुजरात के हाई-रिस्क रेड जॉन एरिया सूरत से 60 जने आ चुके है और लगातार इनके आने का सिलिसला जारी है,कस्बे में आइसोलेशन सेंटर बनाया हुआ है लेकिन उसमे क्वांर टाइन करने के बजाए प्रशासन पचास हजार के मुचलके पर साइन करवाकर इन लोगो को घरो में ही होम आइसोलेशन पर भेजा जा रहा है,यदि ये मुचलके वाली औपचारिक्ता करके घर ही भेजना है तो आइसोलेशन सेंटर की अब आवश्यकता ही क्या रह गई है क्यों यहाँ पर अध्यापको की ड्यूटी लगाई जा रही है,कस्बे सहित आसपास के इलाको में यही हाल है सभी जगह घरो में ही भेज रहे है कहीँ प्रशासन की यह गलती मुश्किल से ऑरेन्ज और ग्रीन जॉन के ओर बढ़ रहे बीकानेर जिले को खतरे में ना डाल दे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |