Gold Silver

सात में सबसे ज्यादा हॉट सीट खींवसर में हुआ इतने प्रतिशत मतदान, 23 को आएंगे नतीजे

खुलासा न्यूज नेटवर्क। नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शाम 6 बजे तक 75.66 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर वोटर्स आने का क्रम शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक जारी रहा। इस बीच सर्वाधिक लुणावास में 94.95 और सबसे कम चरडा में 53.02 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।

खींवसर में बूथ नंबर 131 पर कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने पत्नी प्रीति कुमारी सिंह के साथ वोट डाला। वोटिंग के बीच कुचेरा में एक बुजुर्ग को सीने में दर्द उठा तो आरएसी जवान ने सीपीआर देकर जान बचाई। डॉक्टरों ने पीडि़त को नागौर के जेएलएन जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने नंदवाणी गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। इस सीट पर कुल मतदाता 286041 हैं। इनमें 149254 पुरुष मतदाता और 136787 महिला मतदाता हैं। मतदान के लिए कुल 268 पोलिंग बूथ बनाए गए, जिनमें 4 सहायक बूथ रहे।

बता दें कि खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच मुख्य मुकाबला रहा। वहीं चुनावी मैदान में 12 प्रत्याशियों में टक्कर हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंपालाल जीनगर ने बताया कि खींवसर उपचुनाव के लिए होम वोटिंग के जरिए 402 वोटर मतदान कर चुके हैं।

Join Whatsapp 26