
लोकसभा चुनावों में अब तक भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम ने खर्च किये इतने रुपये






बीकानेर। लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने मतदाताओं से जनसम्पर्क कर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील के लिए पूरा जोर लगा रखा है। इस दौरान प्रत्याशियों की ओर से चुनावों में विभिन्न मदों में राशि भी खर्च की जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार प्रत्याशी निर्धारित तिथियों तक अपने चुनावी खर्च का हिसाब-किताब भी निर्वाचन विभाग के संबंधित प्रकोष्ठ में प्रस्तुत कर रहे हैं।
बीकानेर संसदीय क्षेत्र में कुल नौ प्रत्याशियों में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल चुनाव खर्च में 10 अप्रेल तक सबसे आगे बने हुए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल हैं। 4 अप्रेल तक भी अर्जुनराम मेघवाल चुनाव खर्च में पहले नंबर पर थे। प्रत्याशियों की ओर से चुनाव खर्च का तीसरा ब्योरा 16 अप्रेल को प्रस्तुत किया जाएगा।
अर्जुन ने 28.24 लाख, गोविन्द ने खर्च किए 24.79 लाख
जिला निर्वाचन विभाग के व्यय प्रकोष्ठ की जानकारी अनुसार लोकसभा चुनाव में 10 अप्रेल तक प्रस्तुत निर्वाचन व्यय अनुसार भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने 28 लाख 24 हजार 389 रुपए खर्च किए। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल 10 अप्रेल तक 24 लाख 79 हजार 809 रुपए खर्च कर चुके हैं। बसपा प्रत्याशी खेताराम इस अवधि तक 12650 रुपए चुनाव पर खर्च कर चुके हैं।
चुनाव खर्च में अर्जुनराम आगे, गोविन्दराम दूसरे नंबर पर
10 अप्रेल तक प्रत्याशियों का निर्वाचन व्यय
अर्जुनराम मेघवाल (भाजपा) 2824389 रुपए
गोविन्दराम मेघवाल (कांग्रेस) 2479809 रुपए
खेताराम (बसपा) 12650 रुपए
आत्मा राम गुजराती (निर्दलीय) 103650 रुपए
रतनी देवी (निर्दलीय) 12570 रुपए
पुखराज नायक (निर्दलीय) 13700 रुपए
गोपी चंद मेघवाल (निर्दलीय) 16500 रुपए
सत्यनारायण देवड़ा (निर्दलीय) 34710 रुपए
बाबुलाल (निर्दलीय) 12500 रुपए
निर्दलीय में आत्माराम सबसे आगे
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें छह प्रत्याशी निर्दलीय हैं। 10 अप्रेल तक निर्दलीय प्रत्याशी आत्माराम गुजराती 1 लाख 3 हजार 650 रुपए निर्वाचन व्यय कर चुके हैं। जबकि अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों में रतनी देवी 12570 रुपए, पुखराज नायक 13700 रुपए, गोपीचंद मेघवाल 16500 रुपए, सत्यनारायण देवड़ा 34710 रुपए और बाबूलाल 12500 रुपए चुनाव पर राशि खर्च कर चुके हैं।


