Gold Silver

बीकानेर के इस विधायक ने सीएम को दिया सुझाव, कहा- न्यू बीकाणा नाम से नया शहर बसाया जाए

बीकानेर। खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने बुधवार को विधानसभा में बोलते हुए बीकानेर विकास प्राधिकरण विधेयक 2025 के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।
विधायक ने कहा कि बीडीए बनने से बीकानेर शहर के साथ नापासर, देशनोक और आसपास के क्षेत्रों के विकास को पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों और जन भावना की कद्र करते हुए बीकानेर को यह सौगात दी है। इससे स्थानीय नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं और अधिक बेहतर तरीके से मिलेंगी। आमजन के अनेक कार्य अब स्थानीय स्तर पर हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में पूर्व में बीकानेर विकास न्यास के अधीन 90 गांव थे। अब इसमें बढ़कर 188 हो गए हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि शहर के बढ़ते क्षेत्र को देखते हुए न्यू बीकाणा नाम से नया शहर बसाया जाए। साथ ही बीकानेर विकास प्राधिकरण की धारा 4-7 के तहत सांसद और विधायकों को भी इसमें सदस्य नियुक्त किया जाए। जिससे क्षेत्र के विकास में प्रशासन के साथ इन जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी रखे जा सकें।

Join Whatsapp 26