बीकानेर जिले के इस कस्बे में हुई यह शादी बनी चर्चा का विषय, पढ़ें खबर

बीकानेर जिले के इस कस्बे में हुई यह शादी बनी चर्चा का विषय, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के लूणकरणसर कस्बे में हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी में दूल्हे ने दहेज ना लेकर एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है। 21 जनवरी को लूणकरणसर कस्बे की चौधरी कॉलोनी में बिना दहेज के हुई शादी चर्चाएं बटोर रही है। मात्र एक रुपये और एक जोड़ी कपड़ों में यह विवाह सम्पन्न हुआ। समाज में प्रचलित दहेज प्रथा जैसी बुराई पर इस शादी ने करारा प्रहार किया है। साथ ही उपखंड क्षेत्र में एक अनोखी मिसाल पेश की है।
दहेज प्रथा कानून गलत है, लेकिन समाज में आज भी विद्यमान है, इसी प्रथा को सामाज से दूर करने के लिए मंगलवार को लूणकरणसर कस्बे में पहल हुई, शादी में बेनीवाल व जांगू दोनों परिवारों ने सामाजिक बदलाव का संदेश देकर मिसाल कायम की है, शादी में वर पक्ष ने एक रुपया भी दहेज में नहीं लिया, ना ही किसी तरह का कोई सामान लिया।

खास बात यह है कि यह शादी जिन दो परिवारों में हुई वो दोनों ही संपन्न परिवार है। जानकारी के अनुसार गांव जैसा हॉल निवासी लूणकरणसर स्व. हेतराम जांगू की पौत्री एंव शिक्षक मनीराम जांगू की बेटी अंजना व अर्चना की शादी मोखमपुरा हाल लूणकरणसर निवासी राजाराम बेनीवाल के पुत्र मनोज व अनिल के साथ हुई। दोनों ही परिवार पेशे से व्यापारी हैं, दूल्हे मनोज व अनिल का लूणकरणसर में आढत व चाटें का व्यापार है, ऐसे में मनोज व अनिल ने दहेज नहीं लेने की बात परिवार में कही, मनोज व अनिल की समाज के प्रति सोच से परिवार भी प्रभावित हुआ, इसके बाद वर पक्ष एक रुपया नारियल लेकर ही दुल्हन को लेकर गए। दुल्हन के पिता मनीराम ने बताया की वर पक्ष कीओर से शादी में दहेज के नाम पर एक रुपए का सामान भी नही लिया गया, जो कि एक अच्छा सामाजिक संदेश है। वहीं समाज में आ रहे ऐसे बदलाव को लेकर लोगों ने अनुकरणीय पहल बताते हुए दहेज जैसी कुप्रथा को बंद करने की बात कहते हुए बिना दहेज के हुई शादी की सराहना की।

पापा की सोच को आगे बढ़ाया


युवक मनोज व अनिल ने बताया कि उनकी शादी 21 जनवरी को हुई है। मेरे पिता की सोच थी कि बिना दहेज के शादी करनी है। उनकी सोच को मैं आगे लेकर चला हूं , मनोज ने बताया कि आने वाले वर्षों में उनके परिवार के बच्चे हैं, उनकी शादी भी वो एक रुपये का शगुन लेकर ही करेंगे. हम इस नई सोच को लेकर आगे बढ़ेंगे.

गणमान्य लोगों ने की सराहना


हलके के जनप्रतिनिधि,व्यापारियों व शिक्षकों ने परिवार के बीच पहुंचकर इस मिसाल को पेश करने की बधाई दी और कहा कि आज के समय में बिना दहेज की शादी बहुत कम देखने को मिलती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |