
बीकानेर : पटाखों की चिंगारी से इस मार्केट में लगी आग





बीकानेर : पटाखों की चिंगारी से इस मार्केट में लगी आग
बीकानेर। नोखा कस्बे के मिस्त्री मार्केट में पटाखों की चिंगारी से अभी-अभी आग लगने की सुचना आई है। देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगी। आसपास के लोगों ने तुरंत नगरपालिका के अग्निश्मन विभाग को सूचित किया। इत्तला मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह आग मिस्त्री मार्केट में ट्रांसफार्मर के पास एक दुकान के बाहर वाले एरिया में लगी। जहां आग लगी उस जगह पर दुकानदार पुराना ऑइल और अन्य केमिकल भंडारण करते है। फायरमैन बजरंग चिताणा व फायरब्रिगेड टीम की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से बच गया,क्योंकि दुकानों के आगे रखा ऑइल जवळशील होता है, और जंहा आग लगी ठीक उसके ऊपर ट्रांसफार्मर था।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |