Gold Silver

आगामी 20 अगस्त को यह महासभा करेगा प्रतिभाओं का सम्मान, ऑनलाइन कर सकते है आवेदन

बीकानेर। राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा आगामी 20 अगस्त 2023 रविवार को प्रात 11.00 बजे महासभा के प्रधान कार्यालय शिव शक्ति सदन डागा मौहल्ला, बीकानेेर में प्रांतीय स्त्तर की शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज में शिक्षा, कला साहित्य व खेल जगत में समाज का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान करेगी। शिक्षा समिति संयोजक पुरूषोत्तम लाल सेवक नें बताया कि सम्मान समारोह के लिये बीकानेर शहर के साथ-साथ प्रत्येक गांव, तहसील व राजस्थान के प्रत्येक जिले में वहां की इकाइयों से सम्पर्क कर प्रतिभाओं की तलाश कर उन्हे इस आयोजन से जोड़ा जायेगा ताकि कोई भी प्रतिभा वंचित नहीं रहे। महासचिव संजय शर्मा ने बताया कि प्रतिभा अपना आवेदन आनलाईन फार्म भर के कर सकती है इसके लिये उनको आनलाइन फार्म का लिंक उपलब्ध करवाया जा रहा है । भरा हुआ फार्म प्राप्त होते ही प्रतिभागी फार्म पंजियन की सूचना दे दी जायेगी। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि किसी स्थान से 10 या उससे अधिक आवेदन प्राप्त होने पर महासभा के पदाधिकारी वहां जाकर भी प्रतिभाओं का सम्मान करेंगे। आयोजन के संदर्भ में पूर्व महासचिव आर के शर्मा, बजरंग लाल सेवग, महेश कुमार भोजक, सूर्य प्रकाश शर्मा, प्रहलाद दास सेवग, गिरधर पंडित शर्मा ने भी विचार रखे ।

Join Whatsapp 26