Gold Silver

बीकानेर: नशेड़ियों के खून की जांच करेगी यह मशीन, होगा खुलासा कितनी मात्रा में लिया है नशा

बीकानेर: नशेड़ियों के खून की जांच करेगी यह मशीन, होगा खुलासा कितनी मात्रा में लिया है नशा

बीकानेर। नशा सामग्री बेचने वालों के खिलाफ पुलिस के साथ-साथ अब चिकित्सा महकमा भी कार्रवाई करेगा। एसपी मेडिकल कॉलेज प्रशासन शिव किसनमिंडाराम दम्माणी मानसिक रोग विभाग में ऑटो एनालाइजर फॉर क्लीनिकल कैमेस्ट्री फॉर ड्रग ऑफ एब्यूज टेस्टिंग मशीन (ड्रग एनालाइजर) लगवा रहा है। मशीन अभी परीक्षण के आखिरी दौर में है। इस मशीन से पीबीएम में मादक पदार्थ जैसे डोडा-पोस्त, अफीम, गांजा, एमडी का नशा करने वालों की जांच कर पता लगाया जाएगा कि नशेड़ी के खून में नशे की मात्रा कितनी घुल चुकी है। इसके अलावा चोरी-छिपे नशा लाने वाले को भी पकड़ा जाएगा।

जानकारी के अनुसार फिलहाल मशीन का ट्रायल पूरा हाे चुका है। अब मरीजों की जांचें की जा रही हैं। इस मशीन से मरीज का 300 माइक्रो लीटर रक्त लेकर 12 प्रकार की जांचें की जा सकेंगी। संभवत: बीकानेर मेडिकल कॉलेज प्रदेश में पहला मेडिकल कॉलेज है, जिसमें यह मशीन स्थापित की गई है। मशीन की कीमत करीब 35 लाख रुपए है। यह मशीन मरीजों के उपचार में कारगर साबित होगी। विभाग के तकनीकी सहायक प्रवीण ठाकुर व भूराराम मेघवाल को मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है।

Join Whatsapp 26