
इस दिग्गज खिलाडी ने लिया टी-20 क्रिकेट से संन्यास, अब टेस्ट और वनडे पर फोकस





इस दिग्गज खिलाडी ने लिया टी-20 क्रिकेट से संन्यास, अब टेस्ट और वनडे पर फोकस
खुलासा न्यूज़। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीय स्टार्क ने यह फैसला टेस्ट क्रिकेट और 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर पूरा ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया है। स्टार्क ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला 2024 वर्ल्ड कप में खेला था।
स्टार्क ने अपने टी-20 करियर में 65 मैच खेले और 79 विकेट झटके। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनका बेस्ट प्रदर्शन 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट लेने का रहा।
स्टार्क 2021 यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी थे। उन्होंने कहा – “मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए हर टी-20 मैच का आनंद लिया, खासकर 2021 वर्ल्ड कप का, न सिर्फ जीत की वजह से बल्कि उस टीम और उस दौर की यादों के लिए।”
स्टार्क ने साफ किया कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा उनकी पहली प्राथमिकता रहा है। आने वाले समय में उनका शेड्यूल बेहद व्यस्त रहेगा –
2026 में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज
साउथ अफ्रीका का दौरा
न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज
जनवरी 2027 में भारत में 5 टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में 150वीं सालगिरह का स्पेशल टेस्ट
और फिर 2027 में इंग्लैंड में एशेज सीरीज
साथ ही, अक्टूबर-नवंबर 2027 में साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में वनडे वर्ल्ड कप होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरेगा।
स्टार्क ने कहा – “भारत में टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 वर्ल्ड कप को देखते हुए, टी-20 से संन्यास मुझे फिट और तरोताजा रहने में मदद करेगा। साथ ही यह फैसले से नई गेंदबाजी यूनिट को अगले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी का समय भी मिलेगा।”

