
बीकानेर पूर्व से इस नेता ने की टिकट की दावेदारी, खुलासा के मंच पर रखी अपनी बात, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जैसे-जैसे राजस्थान चुनाव नजदीक आ रहे है, नेताओं ने टिकट के भाग दौड़ लगानी शुरू कर दी है। टिकट मांगने वाले नेताओं की एक लंबी सूची है। खुलासा न्यूज पोर्टल के विशेष प्रोग्राम ‘टिकट का दावा’ में कांग्रेस नेता अरविंद मिढ्ढा रहे। जिन्होंने पार्टी में अपनी भूमिका को बताते हुए बताया कि उन्हें पार्टी किसलिए टिकट दें। साथ ही उन्होंने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं बताई और कहा कि अगर उन पर पार्टी और जनता ने भरोसा जताया तो वे 100 प्रतिशत दोनों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।


