रोगों की जांच के लिए 24 घंटे तैयार है, ये लैब

रोगों की जांच के लिए 24 घंटे तैयार है, ये लैब

बीकानेर। बीकानेर वासियो के लिए इमरजेंसी लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर की सेवा 24 घंटे चालू है।कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के प्रकोप से प्राइवेट सेक्टर के स्वास्थ्य कर्मी ओर संस्थान के मालिक अपनी सेवा को पिछले 6 दिन से एकदम से ठप कर चुके है।ये समय ऐसा है कि इस समय देश की जनता को स्वास्थ्य कर्मी की जरूरत सबसे ज्यादा है।ऐसे में ये लोग अपनी सेवाओ को बंद कर चुके है।मरीजो को दर दर की ठोकरे खानी पड़ी रही है।जिला कलेक्टर महोदय ओर देश के प्रधान मंत्री ने भी निवेदन किया था कि स्वाथ्य सेवाएं अपना योगदान पूरा देंगे।ऐसी उम्मीद करते है।लेकिन प्राइवेट सेक्टर उम्मीदो पर खरा नही उतर पा रहा है।ऐसे में बीकानेर जिले की एकमात्र प्राइवेट लैब इमरजेंसी लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर कलेक्टर महोदय जी के निर्देशानुसार अपनी 24 घंटे सेवाएं दे रहा है।लैब ने गरीब,असहाय लोगो की सहायता के लिए 41,000 का फण्ड भी दिया है।जिला प्रशासन,बीकानेर की जनता और डॉक्टर्स ने लैब का सेवा और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।साथ ही लैब ने मौसमी बीमारी जैसी जांचे गांव,गरीब के लिए नि:शुल्क कर रखी है।ताकि इस संकट की घड़ी में किसी गरीब,मज़दूर पर पैसे की वजह से जांच से वंचित नही रह जाये।इस विपति में काम धंधे ठप सी पड़े है।गरीब,मज़दूर को काम नही मिल रहा है।इसलिए आर्थिक संकट का दौर छाया हुआ है।ऐसे लोगो की जांच तक इमरजेंसी लैब नि:शुल्क करेगा।लैब इस जंग में जिला प्रशासन और राज्य व केंद्र सरकार के साथ है।इमरजेंसी लैब ओर टीम विश्व को इस महामारी से जल्द ही निपटने के लिए दुआ करता है।
अगर किसी को दिक्कत हो तो घर से सैंपल लाने की भी सुविधा है।कोई चार्ज नही।
अनिल कुमार पुत्र  शिवकुमार जी पुनिया, देसलसर।
संपर्क सूत्र:-8302731627
7986347416(अनिल कुमार)
905720004 (कुलदीप)
8561831328 (कपिल)
9983225439 (महेंद्र)

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |