
शहर के इस पत्रकार की सडक़ हादसे में मौत, कलमकारों में फैली शोक की लहर





बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले में हुई एक सडक़ दुर्घटना में एक पत्रकार की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कार और ट्रोला की आमने सामने हुई भीषण भिड़ंत में कार में सवार खुंजा निवासी पत्रकार के.पी.सोनी की मौत हो गई। सोनी अपनी कार से करीब रात 8 बजे टाऊन जा रहे थे इसी दौरान कोहला के पास तेज गति से आ रहे ट्रोला की सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही टाऊन थाने से कार्यवाहक थानाधिकारी शालू बिश्नोई मौे पर पहुंची और क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को अलग कर कार में फंसे शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



