
ये ही है कोरोना के असली योद्वा




बीकानेर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर कोरोना संक्रमण बचाव के लिए अपने कर्तव्य निष्ठ डयूटी को निभा रहे पुलिसकर्मियों क खत्री मोदी समाज की ओर से सम्मान किया गया। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनियां को संदेश लिखा एक बैनर मनोज मोदी,सूरज खत्री,राहुल खत्री,नारायण खत्री की ओर से भेंट किया गया। इस मौके पर मनोज मोदी ने कहा कि वास्तव में पुलिसकर्मी अपने जीवन को जोखिम में डालकर हमारी सुरक्षा में लगा हुआ है। वास्तव में ये ही असली योद्वा है।




