
पेट्रोल की वास्तविक कीमत यह,सरकारें वसूल रही है इतना





खुलासा न्यूज,बीकानेर। आपको सुनने में भले अटपटा लगे लेकिन यह हकीकत है। पेट्रोलियम डीलर्स ने प्रति लीटर पेट्रोल की वास्तविक कीमत महज 18 या 19 रूपये आंकी है। लेकिन इस पेट्रोल पर 40 रुपए राजस्थान सरकार, 32 रुपए केन्द्र सरकार, ऑयल कंपनियों के पांच रुपए और ऑयल कंपनी के डिपो से बीकानेर के पेट्रोल पंप तक परिवहन व्यय ढाई रुपए प्रति लीटर की दर उपभोक्ताओं के जेब से चुकानी पड़ रही है।
केन्द्र और राज्य दोनों सरकारों के खजाने में 72 रुपए प्रति लीटर की दर से एकत्र किया जा रहा है, इसकी भरपाई वाहन चालकों को मजबूरन चुकानी पड़ रही है, इसके खिलाफ कोई भी राजनीतिक दल विरोध नहीं कर रहा है। अब तक पेट्रोल डीजल को संबंधित ऑयल कंपनियां अपने डिपो से पेट्रोल पंप तक पहुंचाने के एवज में परिवहन व्यय खुद वहन करती थी लेकिन अब यह राशि सीधे उपभोक्ताओं से की जा रही है।
यह प्रक्रिया राज्य सरकार ने की हुई है। इस कारण जयपुर में सस्ता और हमारे जिले में पेट्रोल 1 रुपए 40 महंगी दर पर बिक रहा है। पेट्रोलियम डीलर्स ने इस परिवहन व्यय को लेकर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की लेकिन राज्य सरकार ने चुप करा दिया। संबंधित अधिकारियों ने डीलर्स को तर्क दिया कि जब उपभोक्ता ही शिकायत नहीं करते है तो डीलर्स को किस आधार पर शिकायत करने का हक है। ऐसे में यह निर्णय लागू हो गया।
इस बीच स्थानीय डीलर्स दबी जुबां में यह कह रहे है कि गैस सिलेंडर की तरह पेट्रो पदर्थों के परिवहन खर्च को भी पूल अकाउंट में डालना चाहिए। पेट्रो कंपनियां पहले पहुंच करती थी लेकिन अब परिवहन खर्च उपभोक्ता पर डाल दिया है। मंजर यह है कि गैस सिलेण्डर प्रदेश के किसी भी जिले या शहर या कस्बे से खरीदेंगे तो एक ही दाम पर मिलेगा लेकिन पेट्रोल और डीजल की दर हर तीस किमी की दूरी पर बदल रही है।


