
1 बजे तक बीकानेर ज़िले में हुई इतने प्रतिशत मतदान






खुलासा न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेशभर में आज मतदान हो रहा है। बीकानेर ज़िले में 1 बजे तक के मतदान प्रतिशत की जानकारी सामने आयी है। जानकारी के अनुसार 1 बजे तक बीकानेर पूर्व में 37.25, बीकानेर पश्चिम में 39.73, डूंगरगढ़ में 39.25, खाजूवाला में 37.41, कोलायत में 41.77, लूणकरणसर में 39.28 और नोखा में 40.79 प्रतिशत मतदान हुवा है। जानकारी के अनुसार बीकानेर ज़िले में अब तक क़रीब 40 मतदान हुवा है।


