
कोरोना से बचाव का कुछ ऐसा दिया संदेश,सभी कर रहे है सराहना





बीकानेर। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये सरकारी स्तर पर तो काफी एडवाजरी जारी की जा रही है। लेकिन कई जने अपने स्तर पर भी आमजन को घरों में रहने के लिये प्रेरित कर रहे है। ऐसा ही एक प्रयास महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के विद्यि विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया है। जिसमें कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए घरों में सुरक्षित रहने और स्वस्थ रहने की परिकल्पना को अभिव्यक्त किया गया है। विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रोफेसर डॉ अनिल कौशिक की प्रेरणा से विद्यार्थियों ने अपने अपने घर से ये संदेश दिया। एमजीएसयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष कन्हैयालाल उपाध्याय ने बताया कि विवि की विद्यार्थी प्रिया आचार्य ,शिवानी व्यास,ज्योति भाटी,गजेंद्र सिंह,प्रीति व्यास,पूनम व्यास,रजत मीणा,पूजा,दीपिका ने जागरूकता संदेश में दर्शाया की सभी देशवासी इस विकट परिस्थिति में एकजुट रहे। इन विद्यार्थियों की इस प्रकार की पहल की सभी ने सराहना की है।

