
ये है कोरोना का असर,1295 सैम्पल में आएं 13 संक्रमित





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना अब बेअसर की ओर अग्रसर हो रहा है। जिसके चलते रोजाना संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव आ रहा है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आई रिपोर्ट में 1295 में से 13 नये संक्रमित रिपोर्ट हुए है। इनमें लालाणी व्यासों का चौक,पारीक चौक,धनपत राय मार्ग,काशनदी बारहगुवाड़,अम्बेडकर कॉलोनी,जेएनवीसी से दो,वल्लभ गार्डन,इन्द्रा चौक गंगाशहर,करणी स्कूल के सामने,जयमलसर,नोखा और पुरानी गल्र्स हास्टल के मरीज सामने आएं है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |