Gold Silver

विभाग के आगे ये हाल,आमजन हो रहा परेशान,देखे वीडियो

खुलासा न्यूज़,बीकानेर।
आम लोगों की सुविधाओं के लिए शहर की टूटी सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जा रहा है। सड़कों पर सीसी रोड ब्लॉक रोड और डामरीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जगह-जगह पर सीसी रोड बनाने के कार्य तो चल रहे हैं लेकिन हालात यह है कि एक भी सड़क पूरी तरह से तैयार नहीं की जा रही है। ऐसे में मुख्य मार्गो पर आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम से जूनागढ़ किले तक और जूनागढ़ किले से अभिलेखागार तक पूरी सड़क सीसी रोड बनने के आर्डर होने के बावजूद भी कार्य पूरा तैयार नहीं हुआ है। सड़को पर मलबा पड़ा है जिससे आमजन परेशान है। सीसी रोड पर लगने वाली बालू मिट्टी वापस ठेकेदार द्वारा नहीं उठाने के कारण मुख्य मार्गों पर असहाय पशुओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है।
सीसी रोड बनने के बाद ठेकेदार द्वारा मुख्य मार्ग से मलबा भी नहीं हटाया जा रहा है। ऐसा ही एक नजर नगर निगम के आगे सीसी रोड को तोड़ने के बाद देखा गया है जहां मालवा जस का तास पड़ा है। सीसी रोड बनने के बाद पेट्रोल पंप के सामने रोड से निकल गए पत्थर भी जस के तास पड़े हैं। कभी भी इन पत्थरों के कारण से हो सकता है। समय रहते प्रशासन इसकी और ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Join Whatsapp 26