
इतना अच्छा सैटअप है,फिर क्यों मांग रहे है प्राईवेट बिल्डिंग,कलक्टर पहुंचे कोविड सेन्टर,देखे विडियो





बीकानेर। हमारे पास पीबीएम के अनेक अनुभागों में इतना अच्छा सैटअप है। उसके बाद भी हम प्राईवेट बिल्डिंग क्यों मांग रहे है। आप यहां बैड वगैरह लगाकर अच्छी तरह व्यवस्था करें। बाकि आगे ओर सरकार से व्यवस्था की मांग करेंगे। यह बात जिला कलक्टर नमित मेहता ने पीबीएम अस्पताल के अनेक अनुभागों व कोविड सेन्टर के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य,पीबीएम अधीक्षक को कही। उन्होंने कहा कि यहां 200 बैड व कूलर आदि की पर्याप्य व्यवस्था करें। अगर जरूरत पड़ी तो मैं आपको पांच सौ बैड खरीद कर दे दूंगा। आप परेशान न हो और यहां व्यवस्था कर मरीज को रखने की बात करें। इस दौरान जिला कलक्टर ने पीपीई किट पहनकर कोविड सेन्टर के अन्दर भर्ती मरीजों से भी चर्चा की। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर के साथ शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी,अतिरिक्त जिला कलक्टर ए एच गौरी,अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता चौधरी,एसडीएम रिया केजरीवाल,प्राचार्य डॉ शैतान सिंह,पीबीएम अधीक्षक डॉ मो सलीम सहित अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।
https://youtu.be/uRRivFnC4v0

