
कुछ इस तरह दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश





खुलासा न्यूज,बीकानेर। उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत बेटी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का आयोजन पब्लिक पार्क के र्कीति स्तंभ पर किया गया। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश देते हुए रंगोली बनाकर दीपो से सजाया गया व इस अवसर पर आने वाले आगुंतक को बेटी बचाओ बेटी पढाओ पढाओ योजना के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर विभाग के संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी, पर्यवेक्षक मंजू भाम्भू, ज्योति बिशनोई, माया बिशनोई, विमला बिशनोई, रश्मि कल्ला, सुमन बिशनोई व मन्जू नांगल सरिता गोदारा उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना पर जिला स्तरीय बिटीया गौरव रथ यात्रा व झांकी निकाली जायेगी।


