
रविवार सुबह ये रही कोरोना की रिपोर्ट,पढ़े पूरी खबर





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के संक्रमण पर अब अंकुश लगता नजर आ रहा है। जिसके चलते संक्रमितों का आंकड़ा में कम हो रहा है और रिकवरी मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि रविवार सुबह आई पहली रिपोर्ट में 161 नये संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए है। इनमें बीछवाल,बंगला नगर,एमडीवी,एपी कॉलोनी,सुदर्शना नगर,जयपुर रोड,गोपेश्वर बस्ती,गंगाशहर,भीनासर,पवनपुरी,तिलक नगर,सर्वोदय बस्ती,जस्सूसर गेट,पारीक चौक सहित शहर के अन्दुरूनी भाग के इके-दुके इलाके,श्रीडूंगरगढ़,नोखा,कोलायत के गांव शामिल है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



