Gold Silver

कोरोना काल में यह संस्था कर रही है नेक काम

खुलासा न्यूज बीकानेर। एक्सलीपियश वेलनेस फाउन्डेशन के तहत और एमडी संजीव कुमार के द्वारा सम्पूर्ण भारत के 19 शहरों में विगत 3 दिनों से फूड द नीडी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस महामारी के समय में जहां खाने पीने के प्रतिष्ठान बंद है और अस्पतालों में मरीजों के साथ आए रिश्तेदारों को और गरीब लोगों को जिनको खाने को नही मिल रहा है उनके लिए 30 दिवस तक प्रतिदिन 500 जरूरतमदों तक खाना पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है। बीकानेर में भी 3 दिनों से यह कार्यक्रम संस्था द्वारा पी.बी.एम.अस्पताल व शहर के अन्य इलाकों में सिनियर सदस्य नसीब खान, सुनील सोनी व अन्य सदस्यों व द्वारा चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में खाने की गुणवत्ता का कोविड के नियमों का पालन भी किया जा रहा है। संस्था डायरेक्ट सेंलिग व्यवसाय में वेलनेस (आयुर्वेद में काढ़ा पद्धति द्वारा) पर विगत 6 वर्षो से सम्पूर्ण भारत में काम कर रही है। जिसमें लाखों लोगों को रोजगार ही नही दिया बल्कि उनके स्वाथ्य के प्रति जागरूक भी कर रही है।

Join Whatsapp 26