Gold Silver

इस संस्था ने स्कूल मे लगाई सैनटरी नेपकिन वेंडिग मशीन लगाई

बीकानेर ।करमाबाई जाट महिला संस्था द्वारा श्रीडूंगरगढ के लिखमीसर दिखनादा गांव के राजकीय सीनियर सैंकन्डरी स्कूल मे बालिकाओ हेतु सैनटरी नैपकिन वेंडिग मशीन व डिस्पैनसर संस्था की जिला संरक्षक भ॔वरी जी ठोलिया द्वारा स्थापित किया गया। इस अवसर संस्था की संस्थापक अलका चौधरी, सरपश्रीमती किरण गौङ सदस्य किशोर न्याय बोर्ड राजस्थान सरकार , गांव की सरपंच सुमित्रा डेलू केअलावा भरतजी ठोलिया (डायरेक्टर डी पी एस स्कूल) बीकानेर के साथ गांव के गणमान्य व्यक्तित्व श्री धूङाराम जी डेलू व प्रिसिंपल ,शाला स्टाफ की उपस्थिति रही।

Join Whatsapp 26