जैन यूथ क्लब की इस पहल की समाज में हो रही है सराहना

जैन यूथ क्लब की इस पहल की समाज में हो रही है सराहना

बीकानेर। जैन समाज की अनंत श्रद्धा के केंद्र भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव 6 अप्रैल को संपूर्ण विश्व में तप, त्याग, सामयिक, स्वाध्याय आदि के माध्यम से मनाया जा रहा हैं। जैन यूथ क्लब से जुड़े विपुल कोठारी ने बताया पिछले कई वर्षों से संस्था इस आयोजन को सामूहिक रूप से तेरापंथ भवन में आयोजित करती आ रहीं है। परन्तु इस वर्ष कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन के कारण कार्यक्रम को उस भव्य स्वरूप में आयोजित नहीं कर सकता। इसलिए संस्था ने जैन समाज से घरों में रहकर एक समय – एक साथ जप-तप तपस्या की अनोखी मुहिम शुरू क रने जा रहा है। इसके अंतर्गत संस्था के सदस्यों ने गत वर्षो में उपलब्ध फ़ोन नम्बर के डाटा से जैन समाज के लगभग 3500 घरों ( प्रति घर अनुमानित 4 सदस्य के अनुसार 14000 लोगो ) तक फ़ोन पर सम्पर्क करके समस्त जैन समाज को इस मुहिम से जोडऩे के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया ओर सभी को आगामी महावीर जयंती के कार्यक्रम से अवगत करवाया आयोजन के क्रम में सामूहिक नवकार जाप 5 अप्रेल दोपहर 3 से 4 बजे तक एवं सामूहिक एकासन 6 अप्रेल दोपहर 1 बजे होगा। सम्पूर्ण जैन समाज अपने सभी पारिवारिक सदस्यों के साथ घर में रहकर जप व तप की आराधना भगवान महावीर जन्म कल्याणक को सफल बनायें। ऐसी भावना जैन यूथ क्लब के सदस्यों ने समाज के सामने रखी। जिसकी समाज के प्रबुद्ध लोगों ने सराहना की एवं लगभग 2000 एकासन एवं 3500 लोगों ने नवकार मन्त्र जाप करने के लिए अपना नाम लिखवाया। संस्था सदस्य पंकज सिंघवी ने बताया जैन समाज की जप – तप की लगन को पूरी दुनिया तक पहुंचाने एवं जोडऩे के लिए *इस मुहिम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के ऑनलाइन लिंक भी निर्मित की है। जिसका लॉक डाउन होने के कारण काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला एवं लगभग एक मिनिट 30 सेकंड का वीडियो बनाया ओर सोशल मीडिया के लिए mahaveerjynati_jyc से हैशटैग शुरू किया है ताकि पूरी दुनिया तक यह संदेश पहुंचाया जाएं कि कठिन समय में भी बीकानेर जैन समाज अपने परमात्मा की भक्ति किस प्रकार करता है ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |