Gold Silver

शहर के इस हॉस्टल संचालक पर छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

श्रीगंगानगर। जिले में स्थित एक हॉस्टल के संचालक के एल यादव पर एक छात्रा से जबरदस्ती करने के आरोप लगे हैं. बीती रात छात्राओं की शिकायत महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल संचालक के एल यादव एक छात्रा को पहले बाजार ले जाया गया फिर किसी अन्य व्यक्ति के मकान में ले जाकर जबरदस्ती की. इसके बाद छात्राओं ने अपने परिजनों को सूचित किया जिस पर आज सुबह छात्राओं के परिजन हॉस्टल में पहुंचे और अब हॉस्टल को खाली किया जा रहा है.
कोविड पाबंदियों को ताक पर रख मनाया जश्न, 5 मनसे कार्यकर्ता हिरासत में
छात्राओं ने कहा कि जिस व्यक्ति को उन्होंने पिता के समान माना उन्होंने एक छात्रा के साथ इस तरह का व्यवहार किया जिससे वह काफी निराश हैं और वह कड़ी कार्रवाई की मांग करती हैं. आपको बता दें कि इस हॉस्टल में प्रदेश के कई शहरों की छात्राएं रहकर अध्ययन कर रही हैं. घटना के बाद छात्राओं के परिजनों और छात्राओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. बता दें कि हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पिछले डेढ़ माह से बंद है.

Join Whatsapp 26