
इस होमगार्ड ने नशे में सरकारी कागजातों को छीनकर फाड़ें, राजकार्य बाधा का मामला दर्ज





इस होमगार्ड ने नशे में सरकारी कागजातों को छीनकर फाड़ें, राजकार्य बाधा का मामला दर्ज
बीकानेर। होमगार्ड द्वारा राजकीय रिकॉर्ड के कागजात फाडऩे का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूगरगढ़ पुलिस थाने में हाल मुख्य आरक्षी गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के गौरीशंकर ने होमगार्ड किशोर ङ्क्षसह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना श्रीडूंगरगढ़ में 23 जून की सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी होमगार्ड ने शराब पीकर आए और राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने संपर्क सभा पंजिका जो कि राजकीय रिकॉर्ड है,जिसको छीनकर फाड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



