
पीबीएम में लगेगी ये हाईटेक मशीन, इस जांच में भी सक्षम, पढ़ें पूरी खबर





पीबीएम में लगेगी ये हाईटेक मशीन, इस जांच में भी सक्षम, पढ़ें पूरी खबर
पीबीएम हॉस्पिटल में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन का अपग्रेड वर्जन लगाने की तैयारी की जा रही है। इससे किसी महिला के गर्भ में पलने वाले शिशु के सूक्ष्म टिश्यू को भी स्कैन किया जा सकेगा। जांच में एक्यूरेसी बढ़ जाएगी, जिससे मरीजों को उपचार में फायदा मिलेगा। पीबीएम हॉस्पिटल में 3 टेस्ला एमआरआई मशीन लगेगी। इसके टेंडर की लागत 25 करोड़ आंकी गई है। इसी प्रकार 128 स्लाइस सीटी स्कैन का टेंडर 75 करोड़ का किया गया है। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के तहत दोनों टेंडर अलग-अलग किए गए हैं।
प्री बिड मीटिंग 24 सितंबर को होगी, जिसमें टेंडर की खामियों और मशीनों के स्पेसिफिकेशन पर चर्चा की जाएगी। बिड में शामिल होने की वाली फर्म के प्रतिनिधि अपने सुझाव और आपत्तियां प्रस्तुत करेंगे। उसके अनुसार टेंडर शर्तों में संशोधन भी किया जा सकता है। बता दें सीटी-एमआरआई का टेंडर करने के लिए पहले तकनीकी कमेटी ने 1.5 टेस्ला एमआरआई और 64 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन का स्पेसिफिकेशन तैयार किया था, जबकि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 3 टेस्ला एमआरआई मशीन पहले से ही लगी हुई है। इसके अलावा राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी मशीन का यही वर्जन लगाया जा रहा है।

