
शहर की इस स्वास्थय केन्द्र में की तोडफोड, वीडियों आया सामने





शहर की इस स्वास्थय केन्द्र में की तोडफोड, वीडियों आया सामने
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नं तीन में तोडफ़ोड़ क रने का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक दिख रहे है जो सीसीटीवी को तोडऩे के लिये पत्थर फैकते नजर आ रहे है। इसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवानी ने थाने में परिवाद भी दिया है। जिसमें बताया है कि कुछ अज्ञात जने पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य केन्द्र की खिड़कि यां,दरवाजे को नुकसान पहुंचा रहे है। इसकी शिकायत के बाद सीसीटीवी कैमरे लगाएं गये। शुक्रवार को देर शाम इन युवकों ने इस सीसीटीवी को भी तोड़ दिया। हाला ंकि उनके द्वारा इस वारदात को अंजाम देने का सारा घटनाक्रम कैमरे मेें कैद भी हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार ये युवक लगातार इस प्रकार की वारदत कर रहे है।

