
बीकानेर के इस हनुमान मंदिर को भी नहीं बक्शा




– खाजूवाला थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में चोरी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं करने की वजह से चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। ताजा मामला खाजूवाला थाना क्षेत्र के 8 केवाईडी की है। जहां हनुमान मंदिर में चोरों ने सेंधमारी की है। बताया जा रहा है बीती रात्रि को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल बलवानसिंह को सौंपी गई है। परिवादी मदनलाल पुत्र कानाराम सुथार ने दर्ज कराये मामले में बताया कि आात मुल्जिम ने मंदिर में से चांदी के 8 छत्र व दान पात्र व नगदी चुरा लिये।




