आपके जन आधार कार्ड को लेकर आई ये बड़ी खुशखबरी

आपके जन आधार कार्ड को लेकर आई ये बड़ी खुशखबरी

जयपुर। जन आधार कार्ड से वंचित एनएफएसए कार्ड धारकों को ई-मित्र केन्द्र पर नहीं जाना होगा। उनके जन आधार कार्ड राशन डीलर के सहयोग से तैयार किए जाएंगे। पहले चरण में एक जुलाई से पायलट प्रोजेक्ट के तहत 10 लाख एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों को जोड़ा जाएगा।आयोजना और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव नवीन जैन ने रसद और आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।इसमें अधिकारियों को जन आधार से वंचित परिवारों को जोडऩे के लिए दिशा निर्देश दिए। बजट में राशन सामग्री के वितरण को जन-आधार कार्ड से जोडऩे की घोषणा की गई थी। प्रदेश में 98 प्रतिशत एनएफएसए कार्ड धारी परिवारों की जन आधार के लिए जानकारी सरकार को मिल चुकी है, जिसमें से 18 प्रतिशत की जानकारी का मिलान शेष है।
पॉश मशीन पर मिलेगा संकेत
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग निदेशक डॉ. ओ पी बैरवा के अनुसार जिन एनएफएसए कार्डधारकों की जन-आधार कार्ड में जानकारी नहीं है, ऐसे परिवार के राशन की बारी आते ही पॉस मशीन पर जन आधार काआवेदन भरवाने का संकेत मिलेगा। इसके बाद उस परिवार का आवेदन भरवाकर जन आधार कार्ड बनवाया या अपडेट किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |