
बीकानेर की इस लडक़ी ने युवक को अपने झुठे प्यार में फंसाकर मांगे मकान व पैसे






बीकानेर। लिव इन रिलेशनशिप कितना सही है और कितना गलत। बरहाल बीकानेर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जो कि अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। नयाशहर थाना पुलिस को कोर्ट के माध्यम से ऐसा ही एक इस्तगासा आया है। जिसमें लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला पर प्यार का झूठा नाटक करने का आरोप लगा है। मामले की जांच कर रही उप निरीक्षक सुशीला ने बताया कि इस्तगासे में सेटेलाइट अस्पताल के पीछे जस्सूसर गेट के अन्दर क्षेत्र निवासी दिनेश पांडिया ने ऐसा आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक इस्तगासे में बताया कि सब्जी मंडी के पीछे एफसीआई गोदाम के पास हाल हनुमान मंदिर के सामने वाली गली उस्तों की बारी एक लडक़ी ने उसके साथ प्यार का झूठा नाटक किया। धीरे-धीरे वह उसके जाल में फंसता चला गया और लडक़ी उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में उसके हिरोलाई तालाब के पास निकट स्थित मकान में रहने लगी। आरोप है कि उसकी उस मकान पर नजर थी और परिवादी का मकान अपने नाम करने के लिए तंंग व परेशान करने लगी। जब वह इसके लिए राजी नहीं हुआ तो आरोपी लडक़ी ने उसके खिलाफ थाने में झूठा मामला भी दर्ज करवाया। आरोप है कि अब भी आरोपी लडक़ी उसको पैसे व मकान के लिए तंग व परेशान कर रही है। पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर आरोपी लडक़ी , उसके पिता व मां के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


